ओडिशा के कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर को सभी जानते हैं.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा के यमुनानगर में
भी एक ऐसा सूर्य मंदिर है..जिस पर सूर्य ग्रहण का असर नहीं होता.. इस सूर्य मंदिर में ऐसा कुंड भी है जिसके जल का
रंग दिन में 3 बार बदलता है.. भगवान राम के वंशज राजा सौमित्र ने इस मंदिर का निर्माण कराया था.. सनातन परंपरा
को आगे बढ़ाने के लिए यहां गुरुकुल भी है जहां बच्चे वेदों और शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करते हैं… मंदिर का संबंध
महाभारत काल से भी जुड़ा है.. अज्ञातवास के दौरान पाण्डवों ने यहां भव्य शिवलिंग की स्थापना की थी.. तो आप
भी यमुनानगर के इस दिव्य मंदिर के दर्शन करने जरूर आइए.. यमुनानगर देश के प्रमुख शहरों से जु़ड़ा हुआ है.. आप
दिल्ली या दूसरे शहरों से आसानी से यहां टैक्सी या प्राइवेट व्हीकल से पहुंच सकते हैं..