एक ऐसा शिव मंदिर जहां पल पल बदलता शिवलिंग का आकार..
कदम के पेड़ से आज भी निकलता है पानी.. आइए आपको ले चलते
हैं हरियाणा के नूंह में स्थित नल्हड़ महादेव मंदिर.. भोलेनाथ का ये
शिवलिंग 5100 वर्ष पुराना है.. भगवान शिव ने पांडवों को यहां अपना
आशीर्वाद दिया था और स्वयंभू शिवलिंग की स्थापना हुई..यहां शिवलिंग
कभी एक समान नहीं रहते, इसकी लंबाई घटती बढ़ती रहती है..मंदिर
के ऊपर पहाड़ी पर स्थित कदम के पेड़ की उत्पत्ति भगवान कृष्ण से
जुड़ी है.. मान्यता है कि इस स्थान पर उनके कदम पड़े तो इस कदम
वृक्ष की उत्पत्ति हुई.. धर्मराज युधिष्ठिर के प्यास लगने पर अर्जुन ने अपना
बाण चलाया था और तभी से कदम के पेड़ की जड़ों से जल प्रवाहित हो
रहा है..ये मंदिर नूंह शहर से करीब 3 किलोमीटर और दिल्ली से 80
किलोमीटर की दूरी पर स्थित है..बस या निजी वाहन से आप इस मंदिर
आसानी से पहुंच सकते हैं..