भारत की एक ऐसी जगह जो श्री कृष्ण की लीलाओं के लिए जानी जाती है। कृष्ण के भक्तों के लिए यह जगह सजीव स्वर्ग है। जहां बाल गोपाल की लीलाओं के साक्षात प्रमाण मिलते हैं। जहां के कण-कण में वासुदेव का वास है। लेकिन आखिर ऐसी क्या वजह है कि हर साल लाखों भक्त यहां पहुंचते हैं। ‘‘ जानें अपने मंदिर‘‘ की हमारी टीम ने वृंदावन पहुंचकर कृष्ण की लीलाओं को करीब से समझने का प्रयास किया।