नई दिल्ली। ईश्वर का निवास स्थान कहा जाने वाला हरियाणा ऋषियों की तपस्थली भी है। पुरातन काल में तमाम बड़े संत महात्माओंए ऋषि.मुनियों ने यहां रहकर तप किया है। स्वयं भगवान कृष्ण ने गीता का ज्ञान भी हरियाणा के कुरूक्षेत्र में दिया। सनातन संस्कृति के ओझल देवालयों को प्रचारित करने के प्रयास में जुटी की हमारी टीम जब हरियाणा के कैथल जिले के कौल गांव में पहुंची तो उसने एक ऐसी पावन जगह देखी जहां स्वयं भगवान विष्णु के पंचम अवतार कहे जाने वाले कपिल मुनि ने तपस्या किया था। उस पावन तीर्थ से जुड़ी एक.एक रोचक जानकारी हम आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। कपिल मुनि जी के बारे में भगवद्गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं……”सिद्धों में मैं कपिल हूँ “।