हिम का आंचल कहा जाने वाला प्रदेश हिमाचल अपने समृद्ध प्राकृतिक, सांस्कृतिक और प्राचीन संरचनाओं के लिए जाना जाता है। लेकिन आज हम आपको यहां के कुल्लू जिले के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है। इस मंदिर के उपर हर 12 साल में बिजली गिरती है और यहां विद्यमान शिवलिंग खंड़ित हो जाता है। खासबात ये है कि यह खंड़ित शिवलिंग एक विशेष लेप लगाए जाने के बाद स्वतः पुराने रूप में दिखने लगता है। वैज्ञानिकों के लिए यह आज भी रहस्य का विषय है कि आखिर इसी मंदिर के शिवलिंग पर ही हर बारह वर्ष के बाद बिजली क्यों गिरती है। अन्य मंदिर के शिवलिंग पर ऐसा आश्चर्य क्यों नहीं देखा जाता है। हालांकि सनातन धर्म के पुस्तकों और पुरातन कथाओं में यहां शिवलिंग पर बिजली गिरने का कारण स्पष्ट लिखा हुआ है। इस गुत्थी को समझने के लिए हमारी ‘‘जानें अपने मंदिर‘‘ की टीम भी मंदिर पहुंची। जहां से हम कुछ दिलचस्प बातें लेकर आएं हैं, जिसका धार्मिक महत्व काफी ज्यादा है।