मंदिर का अर्थ होता है- मन से दूर कोई स्थान। मंदिर में बगैर आचमन क्रिया के नहीं जाना चाहिए। मंदिर में किसी भी प्रकार का वार्तालाप वर्जित माना गया है। मंदिर में कभी भी मूर्ति के ठीक सामने खड़े नहीं होते। मां दुर्गा और हनुमान मंदिर में सिर ढंककर जाते हैं। प्रात:काल से सुबह 11 बजे तक और शाम को 4 बजे के बाद मंदिर जाना चाहिए।